भोपाल। शाहजहांनाबाद इलाके में एक युवक ने फांसी और दूसरे ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयानों के बाद में मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।
संजय नगर, ईदगाह हिल्स निवासी 35 वर्षीय सीताराम नगर निगम में काम करता था। सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे उसने घर में फांसी लगा ली थी। परिजन फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, राम नगर काॅलोनी, ईदगाह हिल्स निवासी 32 वर्षीय राम सिंह रविवार की रात रात जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे हमीदिया भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लंबे समय से कोई काम नहीं कर रहा था।